JNV Class 9 Admission Certificate & Documents Lists । विद्यालय कक्षा 9 आवश्यक डॉक्यूमेंट ।

हेलो दोस्तों मेरा नाम रवि है और मैं आज आपको बताऊंगा जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज को उनके बारे में  तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते रहिए और पूरी जानकारी लेते रहिए तो अभी तक आपने इस वेबसाइट के नोटिफिकेशन को ऑन  नही किया तो का लो ।
JNV Class 9 Admission Certificate & Documents Lists: Navodaya Vidyalaya Admission Certificates and Documents Lists Available Here.
जैसा की हम सब को पता है जवाहर नवोद्या विद्यालय समिति के दवारा कक्षा 9 में एडमिशन के लिए उत्तीर्ण हुए छात्रों की लिस्ट जारी कर दी गयी है| माता, पिता और रखवाले (Guardians) के दवारा भिन-भिन प्रकार के दस्तावजे जमा करवाने पड़गे | जमा करवाना जाने वाल दस्तावेजों की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन की जाँच करे|
9 वीं कक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए छात्रों के चयन के बाद माता-पिता / अभिभावकों को निम्नलिखित कार्रवाई करनी होगी -
दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों की सूची अभ्यर्थियों को जमा करना है -
1. पूर्व वर्ग उत्तीर्ण प्रमाणपत्र (Mark Sheet)
2. प्रवास प्रमाणपत्र (T.C.)
3. जाति प्रमाणपत्र (यदि अल्पसंख्यक से संबंधित है)
4. मूल प्रमाणपत्र (यदि आवश्यक हो)
5. विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
6. शारिरिक प्रमाण पत्र
7. आधिकारिक अधिसूचना से आगे की सूचियों और विवरणों की जांच करें
Previous
Next Post »