नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवश्यक सूचना












नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवश्यक सूचना :-


1. आपको नवोदय विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए पहले एक फॉर्म भरना होगा | 


1.1 फॉर्म आपको CSC या डिजिटल सेवा केंद्र पर भरना हो उसकी विडियो भी चैनल पर बना दी जाएगी उसमे आपको एक स्कुल से सर्टिफिकेट तेयार करवाना होगा और भर दिया जायेगा डॉक्यूमेंट सर्टिफिकेट फोटो हस्ताक्षर और पिता के हस्ताक्षर |

2. पेपर की तयारी करनी होगी जो हमारे चैनल Tech Friend पर करवाई जाएगी |

3. फिर आपको पेपर देना होगा |

4. फिर उसका रिजल्ट आएगा |


नवोदय विद्यालय कक्षा 6 आवश्यक डॉक्यूमेंट :-


दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों की सूची अभ्यर्थियों को जमा करना है -
1. पूर्व वर्ग उत्तीर्ण प्रमाणपत्र (Mark Sheet)
2. प्रवास प्रमाणपत्र (T.C.)
3. जाति प्रमाणपत्र (यदि अल्पसंख्यक से संबंधित है)
4. मूल प्रमाणपत्र (यदि आवश्यक हो)
5. विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
6. शारिरिक प्रमाण पत्र
7. आधिकारिक अधिसूचना से आगे की सूचियों और विवरणों की जांच करें
Previous
Next Post »